खालिस्तान समर्थकों पर बड़ी कार्रवाई होगी

खालिस्तान समर्थकों पर बड़ी कार्रवाई होगी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए ने खालिस्तान समर्थकों और अलगाववादियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी की है। सिख फॉर जस्टिस, ‘एसएफजे’ के सरगना और खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की चंडीगढ़ और अमृतसर में संपत्ति जब्त करने के बाद एनआईए ने खालिस्तान समर्थकों की नई सूची जारी की है। इसमें 19 खालिस्तानी समर्थकों के नाम शामिल हैं, जो भारत से भागे हैं और विदेशों में छिपकर देश के खिलाफ साजिश रचते हैं। इन सब की भी संपत्ति जब्त करने की तैयारी चल रही है।

एनआईए की इस सूची में जिन खालिस्तान समर्थकों के नाम दर्ज हैं, वे सभी कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, दुबई आदि देशों में बैठ भारत के खिलाफ साजिश रचते हैं। भारत में इन सभी के नाम भगोड़ों की सूची में दर्ज है। इस सूची में परमजीत सिंह पम्मा, जतिंदर ग्रेवाल, जे धालीवाल आदि के नाम शामिल है। संपत्ति जब्ती के साथ साथ भारत एक और कार्रवाई करने की तैयारी में है। इन सभी के इंडियन ओवरसीज सिटिजन यानी आईओसी कार्ड रद्द करने की तैयारी भी हो रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें