सिक्किम, अरुणाचल में दो जून को गिनती

सिक्किम, अरुणाचल में दो जून को गिनती

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने दो राज्यों में मतगणना की तारीखों में बदलाव किया है। आयोग ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में होने वाले विधानासभा चुनाव की मतगणना की तारीख बदल दी है। चुनाव आयोग ने पहले वोटों की गिनती की तारीख चार जून घोषित की थी। इसे बदलकर अब दो जून कर दिया गया है। गौरतलब है कि दोनों राज्यों में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के भी चुनाव होने हैं। election commission

यह भी पढ़ें: भारत का यह अंधा, आदिम चुनाव!

चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि, दोनों राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल दो जून को खत्म हो रहा है इसलिए तारीख बदली गई। इसका मतलब है कि दो जून को ही वोटों की गिनती पूरी करके और नई विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी करनी होगी। बहरहाल, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। गौरतलब है कि 16 मार्च को चुनाव ने चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। election commission

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की चिंता में कविता की गिरफ्तारी

अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है। 2019 में भाजपा ने यहां 60 में से 42 सीटें जीती थीं। इससे पहले पेमा खांडू कांग्रेस के भी मुख्यमंत्री रहे हैं। उधर सिक्किम में प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा यानी एसकेएम की सरकार है। वहां भाजपा भी गठबंधन की सरकार का हिस्सा है। election commission

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें