तेल अवीव। इजराइल ने हमास के साथ चल रही जंग के 26वें दिन बुधवार को उत्तरी गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर पर फिर हमला किया। इससे पहले मंगलवार की रात को इजराइल ने इस शिविर पर हमला किया था। दूसरी बार हुए हमले में कितने लोग मारे गए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मंगलवार की रात को पहले हमले में इजराइली सेना ने दावा किया था कि उसने हमास के एक सीनियर कमांडर इब्राहिम बियारी सहित 50 लड़ाकों को मार गिराया। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 120 लोग मारे गए हैं।
हमास के नियंत्रण वाली गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा मंगलवार रात के हमले को लेकर कहा था कि इजराइली हमलों में दर्जनों की मौत हो गई। सैकड़ों लोग घायल हुए है। गौरतलब है कि गाजा के इस शरणार्थी शिविर में करीब एक लाख 20 हजार लोगों ने पनाह ले रखी थी। इस बीच ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ के मुताबिक, इजराइली संसद नीसेट में सात अक्टूबर को हुए हमास के हमलों का वीडियो दिखाया गया। 43 मिनट के इस वीडियो को दिखाने के लिए स्पीकर ने सेना से बात की थी।
बहरहाल, गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर जबालिया पर मंगलवार की रात को हुएहमले के बाद गाजा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- मंगलवार के हमले में 50 लोग मारे गए और डेढ़ सौ लोग घायल हुए। दूसरी तरफ, बीबीसी ने गाजा के ही एक अस्पताल के हवाले से बताया कि 120 लोग मारे गए हैं और 380 घायल हुए हैं।