इजराइल ने की गाजा पट्टी की घेराबंदी

इजराइल ने की गाजा पट्टी की घेराबंदी

तेल अवीव। हमास के हमले के तीसरे दिन इजराइल ने गाजा पट्टी की पूरी घेराबंदी कर दी। गाजा में इजराइल ने एक लाख सैनिक तैनात किए हैं और तीन लाख सैनिकों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। सरकार ने सैनिकों को गाजा पट्टी पर कब्जा करने का आदेश दिया है। रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अधिकारियों को गाजा पट्टी में खाना, पानी, बिजली और तेल की आपूर्ति बंद करने के आदेश दिए हैं। इजराइल और हमास के बीच शनिवार से चल रही जंग में अब तक 13 सौ लोग मारे जा चुके हैं, जबकि दो हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।

शनिवार को हुए हमास के हमले सोमवार को भी जारी रहे। हमास के हमले में आठ सौ इजराइली मारे गए हैं, जबकि इजराइल के हमले में हमास के पांच सौ लड़ाके और फिलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। हमास के हमले में इजराइल में अमेरिका के नौ और ब्रिटेन के 10 नागरिकों की मौत हुई है। इससे पहले फ्रांस, जर्मनी और यूक्रेन ने भी हमास के हमले में अपने नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की थी। नेपाल और थाईलैंड के भी कई नागरिक हमले में मारे गए हैं और कुछ लोगों के बंधक होने की भी खबर है।

बताया जा रहा है कि सेना ने सीमा के इजराइली इलाकों को हमास के लड़ाकों से छुड़ा लिया है। हालांकि, फिलस्तीन की तरफ से अभी भी लड़ाके इजराइल में घुस रहे हैं। इजराइल की वायु सेना ने रविवार को रात भर बमबारी की, जिसमें हमास और फिलस्तीनी इस्लामिक जिहाद के पांच सौ करीब मिलिट्री सेंटर तबाह किए। इस बीच हमास ने दावा किया है कि उसने 130 लोगों को अगवा किया है। इन्हें गाजा पट्‌टी में सुरंगों में रखा है। वह इन बंधकों का इस्तेमाल मानव ढाल के रूप में करेगा, ताकि इजराइल हमला करे तो उसके ही लोग मारे जाएं। हमास ने यह भी कहा है कि इजराइल के हमले में चार बंधक मारे गए हैं, जो इजराइली नागरिक थे।

इजराइल की डिफेंस फोर्स ने बताया है कि बंधकों में महिलाएं, बच्चे और परिवार शामिल हैं। इजराइल के कर्नल रिचर्ड ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमास के लड़ाके अब भी इजराइल में घुस रहे हैं। ट्रैक्टर से घुस रहे एक लड़ाके को इजराइली सैनिकों ने मारा गिराया। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल में सात से आठ जगहों पर लड़ाई जारी है। इसमें उनके 73 सैनिकों की मौत हुई है। यह भी बताया गया है कि जहां-जहां से हमास के लड़ाकों को बाहर निकाला जा रहा है वहां, इजराइलियों के शव मिल रहे हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ ने बताया है कि इस जंग से बडा शरणार्थी संकट खड़ा हो रहा है। उसने कहा है- इजराइली हमलों के बाद गाजा में एक लाख 23 हजार लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं। करीब 74 हजार लोग स्कूलों में शरण ले रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें