आठ राज्यों में 49 सीटों पर मतदान आज

आठ राज्यों में 49 सीटों पर मतदान आज

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान सोमवार को होगा। इस चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इससे पहले चार चरण में 380 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पांचवें चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें से पिछले चुनाव भाजपा ने सबसे ज्यादा 32 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक रायबरेली की सीट जीत पाई थी। शिव सेना ने सात, तृणमूल कांग्रेस ने चार सीटें जीती थीं, जबकि अन्य को पांच सीटें मिली थीं।

पांचवें चरण में रक्षआ मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल सहित नौ केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं। राहुल गांधी वायनाड के बाद उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी सीट पर भी सोमवार मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, पांचवें चरण में कुल 695 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 613 पुरुष और 82 महिला उम्मीदवार हैं। सिर्फ 12 फीसदी इनमें महिलाएं ही उम्मीदवार हैं।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर के मुताबिक, इस चरण 23 फीसदी यानी 159 उम्मीदवार पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 227 यानी 33 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। सिर्फ एक उम्मीदवार ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है। पांचवें चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी उत्तर प्रदेश की झांसी सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा हैं। उनके पास 212 करोड़ रुपए की संपत्ति है। गौरतलब है कि चार चरण में 380 सीटों पर मतदान हो गया है और 20 मई को पांचवें चरण के बाद कुल 429 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। बाकी दो चरणों में 114 सीटों पर वोटिंग होगी। वोटों की गिनती चार जून को होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें