इनेलो नेता राठी की हत्या

इनेलो नेता राठी की हत्या

चंडीगढ़। इंडियन नैशनल लोक दल (इनेलो) के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की अज्ञात हमलावरों ने रविवार शाम को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। झझर जिले के बहादरगढ़ में यह वारदात हुई। पुलिस के अनुसार घटना में राठी के दो और सहयोगियों की भी मौत हुई है और दो अन्य, संभवत: सुरक्षाकर्मी घायल बताया जाते हैं। Nafe Singh Rathi Murder

हमला शाम को हुआ जब पूर्व विधायक अपने सहयोगियों के साथ अपनी एसयूवी में कहीं जा रहे थे। पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस बीच इनेलो के महासचिव अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा सरकार को इस हत्या के लिए दोषी ठहराया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा है कि नफे सिंह जी ने हाल ही में सीएम, गृहमंत्री, डीजीपी और कमिश्नर को खुद पर होने वाले हमले की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। उस समय तो सरकार ने राजनीति की और सुरक्षा नहीं दी। क्या सरकार इस में बराबर दोषी नहीं है? Nafe Singh Rathi Murder

श्री चौटाला ने कहा कि इस कायराना हमले से पूरा इनेलो परिवार स्तब्ध है, नफे सिंह जी हमारी पार्टी ही नहीं हमारे परिवार का हिस्सा थे वो मेरे भाई समान थे। उन्होंने श्री राठी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कि है। हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) प्रदेश अध्यक्ष की हत्या पर गहरा रोष प्रकट किया। श्री हुड्डा ने यहां जारी बयान में कहा कि यह श्री राठी की नहीं, बल्कि प्रदेश की कानून व्यवस्था की हत्या हुई है। राज्य में ऐसे हालात ना बनें, इसके लिए बार-बार विपक्ष की तरफ से सड़क से लेकर विधानसभा तक इस मुद्दे को उठाया गया और सरकार को चेताया गया लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते राज्य में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल गया। Nafe Singh Rathi Murder

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें