तेल अवीव। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइली फौज को लेकर सोशल मीडिया में की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है और टिप्पणी को डिलीट कर दिया है। उन्होंने सात अक्टूर के हमास के हमले के लिए सुरक्षा बलों को जिम्मेदार ठहराने की एक टिप्पणी सोशल मीडिया में की थी। उन्होंने एक नए ट्विट में कहा है- मैं गलत था। जो बातें मैंने कही वो नहीं कही जानी चाहिए थी और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मैं सुरक्षा बलों के सभी प्रमुखों का समर्थन करता हूं।
असल में शनिवार की रात को प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा था- जंग के बाद सभी नेताओं, सरकार और मुझे हमले की शुरुआत में नाकामी के लिए जवाब देना होगा। उन्होंने सात अक्टूबर को हमास के हमले की कोई जानकारी न मिलने के लिए सुरक्षा बलों और खुफिया प्रमुखों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा था- मुझे किसी ने भी हमले से जुड़ी कोई चेतावनी नहीं दी थी। इंटेलीजेंस टीम और शिन बेत के अधिकारियों का मानना था कि हमास डरा हुआ है और समझौता करना चाहता है। नेतन्याहू के बयान की बड़ी आलोचना हुई। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान से जुड़े ट्वीट को डिलीट कर दिया।