हैती के तट पर नाव में आग लगने से 40 की मौत

हैती के तट पर नाव में आग लगने से 40 की मौत

संयुक्त राष्ट्र। उत्तरी हैती के तट पर एक नाव में आग लगने से कम से कम 40 प्रवासियों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए। (boat fire) संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) के हवाले से ये जानकारी दी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) के उप प्रवक्ता फरहान हक ने शुक्रवार को एक ब्रीफिंग में कहा हैती के राष्ट्रीय प्रवासन कार्यालय के अनुसार, दो दिन पहले 80 से अधिक लोगों को लेकर नाव लैबडी से रवाना हुई थी, जो तुर्क और कैकोस द्वीप समूह की 250 किलोमीटर की यात्रा थी। उनके हवाले से कहा कि उत्तरी हैती में कैप हैतियन के तट पर उस नाव में आग लगने से कम से कम 40 प्रवासियों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि हैती के तट रक्षक बल ने 41 लोगों को बचाया और उन्हें अधिकारियों के सहयोग से आईओएम (IOM) द्वारा चिकित्सा देखभाल, भोजन, पानी और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्यारह लोगों को उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। हैती में आईओएम के प्रमुख ग्रेगोइरे गुडस्टीन (Grégoire Goodstein) ने कहा कि यह घटना प्रवास के लिए सुरक्षित मार्गों की जरूरत को दर्शाती है। आईओएम के अनुसार, इस वर्ष पड़ोसी देशों द्वारा 86,000 से अधिक प्रवासियों को जबरन हैती वापस भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:

बहराइच में घाघरा नदी में फंसे 114 किसानों का हुआ रेस्क्यू

सावधान! आ गया एक और तूफान, इन राज्यों में दिखेगा तबाही का मंजर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें