मनीला। फिलीपींस (Philippines) की सेना ने मनीला के उत्तर में स्थित नुएवा एसिजा प्रांत में हुई झड़प (Clash) में सात संदिग्ध विद्रोहियों को मार गिराया। सेना ने एक रिपोर्ट में कहा कि बुधवार दोपहर को पेंटाबांगन शहर में न्यू पीपुल्स आर्मी (New People’s Army) के विद्रोहियों और सरकारी बलों के बीच झड़प शुरू हो गई। झड़प के दौरान सेना के जवानों ने सात संदिग्ध विद्रोहियों को ढेर कर दिया। वहीं इस झड़प में कोई भी सैनिक मारा या घायल नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश सरकार कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए कर्ज ले रही: कमलनाथ
Tags :New People's Army Philippines