लोकसभा चुनाव 2024 के साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव भी हुए थे। पूर्वोत्तर के दो राज्यों अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में तो गिनती हो गई और दोनों राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार बन गई है। सिक्कम में तो सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने 32 में से 31 सीटें जीत कर रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन बाकी दो राज्यों आंध्र प्रदेश और ओडिशा का सस्पेंस बन गया है। दोनों राज्यों में एक्जिट पोल के नतीजे बंटे हुए हैं। जिस तरह से बाकी दोनों राज्यों और लोकसभा चुनाव के लिए एक्जिट पोल का अनुमान एकतरफा रहा उस तरह का अनुमान आंध्र और ओडिशा को लेकर है।
आंध्र प्रदेश में एक्जिट पोल करने वाली कुछ एजेंसियों और मीडिया समूहों ने सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस की वापसी की संभावना जताई है तो कुछ एजेंसियों ने टीडीपी, भाजपा और जन सेना पार्टी की सरकार बनने का अनुमान जाहिर किया है। इससे नजदीकी नतीजे की संभावना दिख रही है। हालांकि राज्य की राजनीति के जानकार मान रहे हैं कि जनादेश बहुत स्पष्ट होगा। इसी तरह ओडिशा में एक्जिट पोल का अनुमान बंटा हुआ है। ज्यादातर एजेंसियों ने बीजू जनता दल के फिर से जीतने की भविष्यवाणी की है लेकिन कई एजेंसियों ने भाजपा की सरकार बनने का अनुमान जताया है। जो एजेंसियां बीजद को जीता रही हैं उन्होंने भी सीटों का अनुमान कम कर दिया है।