सिसोदिया, जैन की जगह कौन लेगा?

सिसोदिया, जैन की जगह कौन लेगा?

अरविंद केजरीवाल की सरकार में दो नए मंत्रियों की नियुक्ति होगी। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जगह को नए मंत्री बनाए जाएंगे। इन दो लोगों की जगह लेने के लिए चार लोगों के नाम की चर्चा है। कहा जा रहा है कि कालकाजी की विधायक आतिशी, तिमारपुर के विधायक दिलीप पांडेय, राजेंद्र नगर के विधायक दुर्गेश पाठक और ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज में से दो लोगों को मौका मिलेगा। ये चारों केजरीवाल की कोर टीम के सदस्य हैं और चारों हाई प्रोफाइल नेता हैं। अगर सामाजिक समीकरण के हिसाब से देखें तो एक ठाकुर और दूसरा वैश्य मंत्री बनाया जाना चाहिए। लेकिन दिल्ली जैसे महानगर में सामाजिक समीकरण वैसे काम नहीं करता है, जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश में काम करता है।

इसके बावजूद जानकार सूत्रों का कहना है कि मनीष सिसोदिया की जगह आतिशी सिंह को जगह मिल सकती है। पिछले दिनों उनके दिल्ली का मेयर बनने की भी चर्चा थी। वे पंजाबी राजपूत हैं, पढ़ी लिखी हैं, रोड्स स्कॉलर रही हैं और महिला हैं। ध्यान रहे केजरीवाल की सरकार में कोई महिला मंत्री नहीं है। सो, उनको मंत्री बनाने से कई कोटा पूरा हो जाएगा। बाकी तीनों दावेदार ब्राह्मण हैं, जिनमें से दो- दिलीप पांडेय और दुर्गेश पाठक उत्तर प्रदेश के हैं। दिलीप पांडेय इस समय विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक हैं और दुर्गेश पाठक थोड़े दिन पहले ही पहली बार उपचुनाव में विधायक बन कर पहुंचे हैं। ये दोनों पहली बार के विधायक हैं। तभी इनके मुकाबले सौरभ भारद्वाज का दावा मजबूत है। वे तीसरी बार के विधायक हैं और पहली 49 दिन की सरकार में मंत्री भी रहे थे। सो, आतिशी और भारद्वाज के मंत्री बनने की ज्यादा संभावना है। अगर केजरीवाल किसी ज्यादा हाई प्रोफाइल विधायक को मंत्री नहीं बनाना चाहें तो वे कोई नया चेहरा इंट्रोड्यूस कर सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें