पिछले दिनों जब दिल्ली सरकार ने मनीष सिसोदिया का बगंला आतिशी को और सत्येंद्र जैन का बंगला सौरभ भारद्वाज को आवंटित किया तो सोशल मीडिया में बड़ा हंगामा मचा। अरविंद केजरीवाल को खूब गालियां दी गईं। लोगों ने कहा कि केजरीवाल किसी को सगे नहीं हैं और जैसे ही सिसोदिया जेल गए वैसे ही उनका बंगला खाली कराया जा रहा है। यह भी कहा गया कि अब सिसोदिया का परिवार कहां रहेगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का परिवार उन्हीं बंगलों में रहेगा, जो आतिशी और भारद्वाज को आवंटित हुए हैं।
असल में दिल्ली सरकार के बंगलों को लेकर एक नियम है, जिसके तहत मंत्रियों के इस्तीफे के तुरंत बाद उनको दूसरे मंत्रियों को आवंटित किया गया। उसी नियम के तहत दोनों मंत्रियों को एक निश्चित समय के अंदर आवंटन स्वीकार करना होता है। सो, आतिशी और भारद्वाज ने आवंटन स्वीकार कर लिया है। लेकिन वे सिसोदिया और जैन के परिवार से बंगला खाली नहीं कराएंगे। ऐसा नहीं है कि अपने नाम से बंगला आवंटित करा कर दोनों मंत्री पूर्व मंत्रियों के परिवार को दे रहे हैं। नियम के तहत ऐसा नहीं हो सकता है। इसलिए दोनों मंत्रियों का कामकाज उन्हीं आवंटित बंगलों से होगा लेकिन वहां इतनी जगह है कि सिसोदिया और जैन का परिवार भी उसी में रह सकता है। आम आदमी पार्टी की ओर से सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मंत्रियों के कामकाज और दोनों पूर्व मंत्रियों के परिवार के रहने के लिए पर्याप्त जगह है।