Future Superstar: इंग्लैंड पर अकेले भारी पड़े यशस्वी जायसवाल

Future Superstar: इंग्लैंड पर अकेले भारी पड़े यशस्वी जायसवाल

INDIA Vs ENGLAND: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार खेल दिखाया।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने धमाकेदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने विशाखापत्तनम में इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले, शोएब बशीर को आड़े हाथों लिया है। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दिन के अंत तक नाबाद 179 रन बना लिए हैं। भारत का स्कोर पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन है। दूसरे दिन टीम इंडिया (Team India) की नजरें एक बड़ी लीड बनाने पर होंगी। वहीं, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) डबल सेंचुरी पूरी करने उतरेंगे। जायसवाल ने हैदराबाद टेस्ट में भी 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को डेब्यूटेंट शोएब बशीर ने कैच आउट कराया। रोहित 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पूरे दिन जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के नाम की आंधी रही। जायसवाल ने अपनी पहली गेंद से लेकर दिन के अंत तक शानदार बल्लेबाजी दिखाई। 257 गेंदों का सामना करते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने नॉट आउट 179 रन की पारी खेली। अब तक की इस पारी में उनके बल्ले से 17 चौके और 5 छक्के लगा लिए हैं। वही रविचंद्रन अश्विन 5 रन बनाकर जायसवाल का साथ निभा बने हुए है। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर और रेहान अहमद ने दो-दो विकेट लिए।

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर एक बार फिर बड़े रन बनाने में नाकाम रहे। गिल 5 चौकों की मदद से 34 रन बनाकर चलते बने। वह इस पारी में लय में नजर आए, लेकिन जेम्स एंडरसन की गेंद पर वह कीपर के हाथों कैच आउट हो गए। वहीं, अय्यर से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी 27 रन बनाकर टॉम हार्टली की गेंद पर कैच आउट हुए। इनके अलावा अक्षर पटेल भी 27 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौटे। भरत 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके और 1 चक्का लगाया।

अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे रजत पाटीदार (Rajat Patidar) अनलकी रहे। वह 32 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन तभी लेग स्पिनर्स रेहान अहमद की एक गेंद को डिफेंस करते हुए वह प्लेन ऑन हो गए। उनके बल्ले से बीच में तो गेंद लगी, लेकिन इसके बाद वह स्टंप्स की तरफ बढ़ने लगी। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने पैर से गेंद को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गेंद स्टंप्स से टकरा गई और वेल्स गिर गईं। पाटीदार ने अपनी इस छोटी पारी में 3 चौके लगाए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें