Team India और श्रीलंका के बीच एक बड़ी सीरीज शुरू होने वाली है। जिसमें पहले तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे और इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज। फिलहाल हम फोकस करते है टी20 सीरीज पर। सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है, जो अब Sri Lanka भी पहुंच भी चुकी है। वहीं Sri Lanka ने भी अपनी टीम घोषित कर दी। इस बीच सीरीज का पहला मैच शुरू होने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि टी20 इंटरनेशनल मैचों में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है।
सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज के लिए कप्तान
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आएंगे, वहीं Sri Lanka की कमान चरिथ असलंका को दी गई है। सूर्यकुमार यादव भले ही कुछ मैचों में Team India की कमान संभाल चुके हों, लेकिन असलंका तो बिल्कुल नए हैं। कम से कम इंटरनेशनल मैचों के लिए तो ये बात कही ही जा सकती है। कुल मिलाकर देखें तो दोनों नए कप्तान हैं और उनकी कप्तानी की भी परीक्षा होगी। अब बात करते हैं कि भारत बनाम श्रीलंका बीच टी20 इंटरनेशनल में अब तक क्या कुछ हुआ है।
टीम इंडिया और Sri Lanka के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2009 में खेला गया था, तब से लेकर अब तक 29 बार ये दोनों टीमें इस फॉर्मेट में आमने सामने आई हैं। इसमें से 19 मुकाबले Team India ने अपने नाम किए हैं। वहीं केवल 9 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। एक मैच कोई परिणाम नहीं निकला। यानी टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी नजर आता है। लेकिन ये नई सीरीज है, इसमें कुछ भी हो सकता है अभी से कहना मुश्किल है।
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज।
Read more: स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर की जगह संभाली महिला टीम की कप्तानी