कुलदीप यादव की ‘जादुई’ गेंद का शिकार बने बटलर और बाबर

कुलदीप यादव की ‘जादुई’ गेंद का शिकार बने बटलर और बाबर

Kuldeep Yadav :- भारत की इंग्लैंड पर 100 रन की शानदार जीत ने विश्व कप-2023 में टीम इंडिया का अजेय क्रम जारी रखा। इस दौरान ‘चाइनामैन स्पिनर’ कुलदीप यादव ने एक ऐसी जादुई गेंद डाली जिसने बल्लेबाज सहित सभी को चौंका दिया। इंग्लैंड की पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को चलता किया। यह गेंद इतनी खास थी कि इसे ‘बॉल ऑफ द टूर्नामेंट’ भी बताया जा रहा है। कुलदीप की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर टप्पा खाई और जब तक इंग्लिश कप्तान इसे समझ पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वो क्लीन बोल्ड हो गए। कुलदीप की इस मैजिकल गेंद की टर्न को देखकर बटलर हक्के-बक्के रह गए।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बटलर को आउट करने के तरीके की तत्काल तुलना 2019 में मैनचेस्टर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आउट करने वाली गेंद से की जाने लगी। कुलदीप को भी यही लगता है कि आजम और बटलर को आउट करने के लिए फेंकी गई गेंदें लगभग एक जैसी ही थी। मैच के बाद कुलदीप ने कहा, “दोनों गेंदें अच्छी थी और लगभग एक जैसी थी। गुणवत्ता महत्वपूर्ण है और खिलाड़ियों की गुणवत्ता भी बहुत महत्वपूर्ण है। वे दोनो बहुत महत्वपूर्ण विकेट थे और दोनों बार टीम जीती यह बेहद खास है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें