पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड चीन के नाम

पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड चीन के नाम

चेटौरौक्स (फ्रांस)। चीन (China) की मिक्स्ड शूटिंग जोड़ी हुआंग युटिंग (Huang Yuting) और शेंग लिहाओ (Sheng Lihao) ने शनिवार को पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता। चीनी जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा के फाइनल में दक्षिण कोरियाई जोड़ी किम जिह्योन और पार्क हाजुन को 16-12 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

चीन ने शुरुआती दौर से ही बढ़त बनाए रखी और अंत में कोरियाई खिलाड़ियों के प्रयासों के बावजूद अपनी बढ़त बनाए रखी। इससे पहले, कजाकिस्तान ने खेलों का पहला मेडल जीता, जब एलेक्जेंड्रा ले और इस्लाम सतपायेव ने जर्मनी की अन्ना जानसेन और मैक्सीमिलियन उलब्रिक को उसी स्पर्धा में 17-5 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

यह भी पढ़ें:

अगर पिता को डायबिटीज, तो बच्चे में हो सकता है बीमारी का खतरा

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में खाई में गिरी कार, 8 की मौत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें