सिंगापुर। विश्व की नंबर एक जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) को सिंगापुर ओपन बीडब्लूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर में सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को विश्व की 34वें नंबर की स्विस जोड़ी डेनियल लुंडगार्ड (Daniel Lundgaard) और मैड्स वेस्टरगार्ड से 20-22, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले महिला एकल में आकर्षि कश्यप (Aakarshi Kashyap) राउंड 32 में थाईलैंड की पोर्नपिचा चोईकीवांग से 19-21, 20-22 से पराजय का सामना कर बाहर हो गई। सात्विक-चिराग को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 47 मिनट में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी पिछले सप्ताह बैंकाक में थाईलैंड ओपन में खिताबी जीत के बाद बीडब्लूएफ पुरुष युगल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई थी।
उनके पास पहले गेम में गेम अंक था लेकिन वे उसे भुना नहीं पाए और गेम हार गए। सात्विक और चिराग ने पहले गेम में ही विपक्षी जोड़ी को बढ़त दे दी। वे 0-2, 2-5, 4-9 और 6-12 से पिछड़ गए। भारतीय जोड़ी ने वापसी की और स्कोर को 10-12 तक ले आये। भारतीय जोड़ी ने संघर्ष करते हुए स्कोर 17-17 से बराबर कर दिया। उनके पास 20-18 के स्कोर पर गेम अंक था लेकिन स्विस जोड़ी (Swiss Pair) ने वापसी करते हुए लगातार चार अंक जीते और पहला गेम 22-20 से अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में शुरूआती बढ़त बनायी लेकिन स्विस जोड़ी (Swiss Pair) ने वापसी करते हुए बराबरी कर ली। सात्विक और चिराग (Chirag) ने 12-10 और 15-13 की बढ़त बनायी लेकिन स्विस जोड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 16-17 कर दिया और 21-18 से गेम जीतकर मैच निपटा दिया।
यह भी पढ़ें: