विश्व विजेता भारतीय टीम का सम्मान

विश्व विजेता भारतीय टीम का सम्मान

दिल्ली/मुंबई। टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का गुरुवार को मुंबई में भव्य स्वागत हुआ। मरीन ड्राइव पर लाखों की संख्या भारतीय क्रिकेट के प्रशंसक जुटे, जो भारतीय खिलाड़ियों के विजय जुलूस में शामिल हुए। बाद में देर शाम वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम को 125 करोड़ रुपए का चेक सौंपा। इस मौके पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दर्शकों का और देश के करोड़ों लोगों को धन्यवाद दिया।

इससे पहले टीम इंडिया गुरुवार सुबह छह बजे के करीब बारबाडोस से दिल्ली पहुंची थी। एयरपोर्ट से बाहर आकर कप्तान रोहित शर्मा, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शास ने केक काटा। एयरपोर्ट से टीम होटल आईटीसी मौर्या पहुंची। होटल में भी एक स्पेशल केक काटा गया। इसके बाद सुबह पौने 11 बजे टीम के खिलाड़ी प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम को एक जर्सी दी, जिस पर नमो-1 लिखा हुआ था। पीएम आवास पर खिलाड़ी करीब दो घंटे रहे। उसके बाद मुंबई रवाना हो गए।

मुंबई में शाम छह बजे के करीब विश्व विजेता टीम का विजय जुलूस शुरू हुई। मुंबई के नरीमन प्वाइंट पर भारतीय टीम के खिलाड़ी एक खुली छत वाले बस पर तिरंगे और ट्रॉफी के साथ सवार हुए। विजय रथ वहां से दो किलोमीटर दूर स्थित वानखेड़े स्टेडियम तक गया। स्टेडियम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि भारत ने एक दशक से ज्यादा समय के बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें