WI vs AFG: पूरन ने रोका Afghanistan का विजय रथ, 104 रन से दर्ज की जीत

WI vs AFG: पूरन ने रोका Afghanistan का विजय रथ, 104 रन से दर्ज की जीत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी कर रही वेस्टइंडीज टीम ने जीत का चौका लगा दिया। टूर्नामेंट के 40वें मुकाबले में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के दम पर वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान पर 104 रन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही अफगानिस्तान का विजय रथ भी रुक गया। पहले पूरन ने बल्लेबाज से तबाही मचाई और इसके बाद टीम के गेंदबाज अफगानिस्तान पर कहर बनकर टूटे। वेस्टइंडीज के 218 रनों के जवाब में अफगानिस्तान 114 रन पर ही ढेर हो गया। पूरन को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पूरन (Nicholas Pooran) ने ऐसा तूफान मचाया कि अफगानिस्तानी खिलाड़ी भी दर्शक बन गए। हालांकि, पूरन शतक पूरा करने से मात्र 2 रन पहले रन आउट हो गए, लेकिन अपनी 98 रन की पारी के दौरान वह गेंदबाजों पसीने छुड़ा चुके थे। 53 गेंदों का सामना करते हुए इस पूरन ने 6 चौके और 8 छक्के लगाए। पूरन का अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 43 रन की पारी खेली। शाई होप ने 25 और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 26 रन बनाए।

लगातार तीन जीत के साथ मैदान पर उतरे अफगानिस्तान के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके। पहले ही ओवर में विंडीज को रहमानुल्लाह गुरबाज का बड़ा विकेट मिला। दूसरा विकेट गुलबदीन नायब के रूप में गिरा। इब्राहिम जादरान ने कुछ अच्छे शॉट्स के साथ पारी को आगे जरूर बढ़ाया, लेकिन 38 रन ही बनाकर चलते बने। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया और पूरी टीम 114 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान की टूर्नामेंट में यह पहली हार है। सुपर-8 में अफगान टीम का पहला मैच भारत से 20 जून को होना है।

यह भी पढ़ें :-

बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रन से हराया, ये दो खिलाडी बने जीत के असली हीरो

T20 World Cup 2024: जानिए सुपर-8 में किस-किस से भिड़ेगी टीम इंडिया

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें