Babar Azam :- विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर आज़म ने कप्तानी छोड़ दी है। टूर्नामेंट के बीच में ही उनकी कप्तानी को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे और उन्हें हटाए जाने की बातें भी हो रही थीं। अब बाबर ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। बाबर ने लिखा मुझे अच्छे से याद है जब पीसीबी की ओर से 2019 में मुझे पाकिस्तान की कप्तानी के लिए बुलावा आया था।
पिछले चार सालों में मैंने मैदान पर और उसके बाहर कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन मैंने दिल और जुनून से क्रिकेट जगत में पाकिस्तान के गौरव को बनाए रखने का लक्ष्य रखा। सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में नंबर एक टीम बनना खिलाड़ियों, कोच और मैनेजमेंट के संयुक्त प्रयास का फल था, लेकिन मैं पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को भी धन्यवाद कहना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने इस सफर में खूब साथ दिया। विश्व कप 2023 में बाबर भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और नौ मैचों में उनके बल्ले से 40 की औसत से केवल 320 रन ही निकले। हालांकि, वह पाकिस्तान के लिए तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में कुल खेले नौ में से पांच मैच गंवाए और केवल चार में ही उन्हें जीत मिली थी।
आठ अंकों के साथ उन्होंने टूर्नामेंट की समाप्ति पांचवें स्थान पर रहते हुए की थी। बाबर ने आगे लिखा आज मैं सभी फ़ॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ रहा हूं। यह कठिन निर्णय है, लेकिन मुझे लगता है कि इसके लिए यह सही समय है। मैं तीनों फ़ॉर्मेट में खिलाड़ी के तौर पर पाकिस्तान के लिए खेलता रहूंगा। मैं अपने अनुभव और समर्पण के साथ नए कप्तान और टीम को समर्थन देने के लिए मौजूद हूं। इस जिम्मेदारी के लिए मेरे ऊपर भरोसा दिखाने के लिए मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी धन्यवाद कहना चाहूंगा। (आईएएनएस)