Gujarat Public Service Commission :- चक्रवात बिपोरजोय के मद्देनजर गुजरात लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक के पद के लिए मुख्य परीक्षा (लिखित) के कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा की है। आयोग ने गुरुवार को बदलाव जारी किए। 19 जून 2023 को होने वाली परीक्षा (पेपर-1 और आर) को स्थगित कर दिया गया है।
हालांकि, 21 और 23 जून 2023 (पेपर-3, 4 और 5) की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। आयोग ने उम्मीदवारों को आश्वासन दिया है कि स्थगित परीक्षा की नई तारीख आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही घोषित की जाएगी। परिवर्तन से प्रभावित उम्मीदवारों को आगे के अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहने के लिए कहा गया है। राज्य में चक्रवात को देखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। (आईएएनएस)